MP Anganwadi Vacancy 2025: आवेदन शुरू

MP Anganwadi Vacancy 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19504 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2027 पद एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 17477 पद रखे गए हैं इस भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार चयन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकती हैं मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से लेकर 4 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे।

MP Anganwadi Vacancy 2025 Overview

Recruitment OrganizationWomen and Child Development Department, Madhya Pradesh
Post NameAnganwadi Worker and Anganwadi Assistant
Advt No.MP WCD 2025
Vacancies19504
Job LocationMadhya Pradesh
CategoryMP Anganwadi Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Who Can ApplyOnly 12th Pass women from MP
Last Date Form4 July 2025
Official Websitechayan.mponline.gov.in

MP Anganwadi Vacancy 2025 Latest News

महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिलों की बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के अस्थाई एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है इसमें महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल 19504 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए महिला अभ्यर्थियों को चयन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2025 से संबंधित नियम, निर्देश, पात्रता शर्तें, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया सहित सभी जानकारी जारी कर दी गई है।

मध्य प्रदेश में 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2025 में महिला अभ्यर्थियों का चयन सीधे मेरिट के आधार पर किया जाएगा इसमें महिला जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन कर रही है वह उसी ग्राम या वार्ड की निवासी होनी चाहिए MP Anganwadi Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 रखी गई है जबकि आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 तक रखी गई है।

MP Anganwadi Vacancy 2025 Important Dates

Notification Release Date19 June 2025
Online Application Start Date20 June 2025
Last Date to Apply Online form4 July 2025
Last date for correction in application form7 July 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

मध्य प्रदेश के 10 संभाग के सभी 55 जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है इसमें प्रत्येक जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के पदों की संख्या यहां पर दी गई है।

संभाग का नामजिले का नामआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्याआंगनबाड़ी सहायिकाओं की संख्या
भोपालभोपाल32289
भोपालरायसेन27452
भोपालराजगढ़28501
भोपालसीहोर27270
भोपालविदिशा57528
चम्बलभिण्ड31469
चम्बलमुरैना47633
चम्बलश्योपुर56375
ग्वालियरअशोकनगर51260
ग्वालियरदतिया42228
ग्वालियरगुना51544
ग्वालियरग्वालियर44231
ग्वालियरशिवपुरी95611
इंदौरअलीराजपुर36839
इंदौरबड़वानी50244
इंदौरबुरहानपुर1894
इंदौरधार54539
इंदौरइंदौर32196
इंदौरझाबुआ51890
इंदौरखण्डवा45168
इंदौरखरगोन55356
जबलपुरबालाघाट45271
जबलपुरछिंदवाड़ा53341
जबलपुरडिंडोरी59348
जबलपुरजबलपुर35422
जबलपुरकटनी28252
जबलपुरमंडला58524
जबलपुरनरसिंहपुर32134
जबलपुरपन्ना1245
जबलपुरसिवनी43310
नर्मदापुरमबैतूल50177
नर्मदापुरमहरदा21122
नर्मदापुरमनर्मदापुरम24264
रीवामैहर14125
रीवामऊगंज6281
रीवारीवा32390
रीवासतना25324
रीवासीधी30121
रीवासिंगरौली18200
सागरछतरपुर44322
सागरदमोह31321
सागरनिवाड़ी1371
सागरपन्ना13328
सागरसागर66483
सागरटीकमगढ़21223
शहडोलअनूपपुर30150
शहडोलशहडोल53276
शहडोलउमरिया39155
उज्जैनआगर मालवा16124
उज्जैनदेवास30252
उज्जैनमंदसौर23297
उज्जैननीमच22169
उज्जैनरतलाम39508
उज्जैनशाजापुर28138
उज्जैनउज्जैन45292
कुल202717477

MP Anganwadi Vacancy 2025 Application Fee

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क ₹100 और 18% जीएसटी रखा गया है यानी इस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 118 रुपए देने होंगे जिसका भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

MP Anganwadi Vacancy 2025 Age Limit

MP Anganwadiभर्ती 2025 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 35 Years
  • Age Calculation date = 1 January 2025.

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास रखी गई है जबकि उच्च शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है।

  • इस भर्ती के लिए केवल 12वीं पास महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है।
  • महिला अभ्यर्थी जिस ग्राम या नगरीय क्षेत्र के वार्ड में रिक्त पद के लिए आवेदन कर रही है इस राजस्व ग्राम या शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं उच्च शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची की स्व- सत्यापित प्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से लगानी होगी तभी प्रावधानित अंकों का लाभ मिल सकेगा।

MP Anganwadi Vacancy 2025 Selection Process

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2025 में लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया जाएगा MP Anganwadi Vacancy 2025 में विकासखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रवार योग्यता सूची/ मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित किए गए हैं जिनका विवरण यहां पर उपलब्ध करवा दिया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (वर्कर) की नियुक्ति के लिए अंक निर्धारण मापदंड (योग्यता सूची)

विवरणअंक
अनुसूचित जाति व जनजाति की महिला अभ्यर्थी05 अंक
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला अभ्यर्थी05 अंक
विधवा / परित्यकता / तलाकशुदा / 30 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिला अभ्यर्थी हेतु05 अंक
आंगनबाड़ी केंद्रो की सहायिका / पूर्व की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / आशा कार्यकर्ता / ऊषा कार्यकर्ता / पूर्व मे अन्य स्थान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रुप मे कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव। ( उक्त लाभ केवल उन्हीं आवेदिकाओं को दिया जाएगा जिन्हें पूर्व मे शिकायत के कारण हटाया ना गया हो )10 अंक
शैक्षणिक योग्यता – हायर सेकेंडरी ( 10+2 )हायर सेकेंडरी कक्षा मे प्राप्त 40% अंक हेतु  – 25 अंक  40% या इससे अधिक प्रतिशत होने पर 2 प्रतिशत हेतु – 1 अंक
शैक्षणिक योग्यता – उच्च शैक्षणिक योग्यता स्नातक या स्नातक से उच्च होेेने पर 10 अंक
बोनस अंक – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / पूर्व की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / आंगनबाड़ी सहायिका की सेवाकाल के दौरान आकास्मिक मृत्यु होने पर मृतक कार्यकर्ता / सहायिका की बेटी यदि योग्यता रखती है तो उन्हें संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / आंगनबाड़ी सहायिका / पूर्व की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  की अविवाहित / विधवा / परित्यकता बेटी ( परिवार पर आश्रित ) हेतु10 अंक
कुल अंक100 अंक

आंगनबाड़ी सहायिका (हेल्पर) की नियुक्ति के लिए अंक निर्धारण मापदंड (योग्यता सूची)

विवरणअंक
अनुसूचित जाति व जनजाति की महिला अभ्यर्थी05 अंक
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला अभ्यर्थी05 अंक
विधवा / परित्यकता / तलाकशुदा / 30 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिला अभ्यर्थी हेतु05 अंक
शैक्षणिक योग्यता – हायर सेकेंडरी ( 10+2 )हायर सेकेंडरी कक्षा मे प्राप्त 40% अंक हेतु  – 35 अंक  40% या इससे अधिक प्रतिशत होने पर 2 प्रतिशत हेतु – 1 अंक
शैक्षणिक योग्यता – उच्च शैक्षणिक योग्यता स्नातक या स्नातक से उच्च होेेने पर 10 अंक
बोनस अंक – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / पूर्व की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / आंगनबाड़ी सहायिका की सेवाकाल के दौरान आकास्मिक मृत्यु होने पर मृतक कार्यकर्ता / सहायिका की बेटी यदि योग्यता रखती है तो उन्हें संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / आंगनबाड़ी सहायिका / पूर्व की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  की अविवाहित / विधवा / परित्यकता बेटी ( परिवार पर आश्रित ) हेतु10 अंक
कुल अंक100 अंक

How to Apply MP Anganwadi Vacancy 2025

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा MP Anganwadi Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है MP Anganwadi Vacancy 2025 के लिए अभ्यर्थियों को यहां पर दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको WCD आइकन में Go पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको ‘आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के भर्ती प्रक्रिया’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सबसे पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती की विज्ञप्ति को डाउनलोड करना है और इसमें दी गई सभी जानकारी चेक कर लेनी है।
  • इसके साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के ऑनलाइन भर्ती से संबंधित निर्देश भी देख लेने हैं और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है।
  • अब अभ्यर्थी को सबसे ऊपर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु ऑनलाइन आवेदन के सामने अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अभ्यर्थी को अपनी समग्र आईडी दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और भुगतान स्लिप अपने पास सुरक्षित रखती है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

MP Anganwadi Vacancy 2025 Important Links

Start MP Anganwadi Vacancy 2025 form20 June 2025
Last Date Online Application form4 July 2025
Apply OnlineApply from here
Official NotificationDownload from here
Official Websitechayan.mponline.gov.in
Check All Latest Jobssarkariresult.com.myserviceworld.com